Skullcandy Spoke TWS (True Wireless Stereo) Earbuds Review In Hindi – अमेरिकी कंपनी Skullcandy भारत में ईयरफोन, हेडफोन और ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने की सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है। इस कंपनी ने नवंबर में एक True Wireless Stereo ईयरबड लांच किया है, जिसकी कीमत मात्र 2,999 रुपए है। हालांकि Skullcandy Spoke बाज़ार में सबसे सस्ती TWS नहीं है,आप 1,000 रुपये से कम कीमत में TWS पा सकते हैं। लेकिन Skullcandy Spoke अच्छी फीचर्स के साथ अच्छी कीमत वाले ईयरबड्स में से एक है।
बाजार में 100 से अधिक TWS प्रोडक्ट्स हैं जिनकी कीमत 2,999 रुपये से कम है। Skullcandy Spoke और कुछ सस्ते प्रोडक्ट्स के बीच सबसे बड़ा अंतर क्वालिटी और विश्वास का है, तो सबसे सस्ती Skullcandy TWS वास्तव में कैसा है और क्या यह आपके बजट में है? आइए हम आपको इसकी समीक्षा करते हुए फीचर्स के बारे में बताते हैं।
Skullcandy Spoke TWS (True Wireless Stereo) Earbuds Review:
डिजाइन: Skullcandy Spoke TWS सिर्फ ब्लैक कलर वैरिएंट में ही उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य कोई कलर ऑप्शन मौजूद नहीं है। इनके ईयरबड्स सिलिकॉन के बनाए गए हैं। ये बड्स इस हिसाब से बनाए गए हैं कि ये आपके कान के अंदर आसानी से फिट हो जाते हैं। इसमें नेक्स्ट, प्रीवियस और पॉज बटन दिया गया है। इन बटन का यूज आप कॉल को एक्सेप्ट और डिस्कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
यह एक चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसमें चार्जिंग पॉइंट दिया गया है। चार्जिंग केस के साथ बैटरी बैकप 14 घंटे है, जबकि ईयरबड्स को फुल चार्ज करके लगातार 4 घंटे तक यूज किया जा सकता है। दोनों ईयरबड्स में LED इंडिकेटर दिए गए हैं जो किसी भी डिवाइस से कनेक्ट होने और चार्जिंग के दौरान ब्लिंकिंग करते हैं। इसके साथ दो साल की वारंटी मिल रही है। इन बड्स की फ्रीक्वेंसी 20Hz तक है और वजन 57 ग्राम है।
साउंड क्वालिटी: इस ईयरबड्स की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। कस्टमर के रिव्यूज का विश्लेषण करें तो आपको पता चलेगा कि यह काफी बेहतर है। इसमें बेस काफी अधिक है। इसमें आवाज काफी तेज और साफ सुनाई देता है।
इसके अलावा इसमें EQ मोड दिया गया है। इसमें सोलो मोड भी दिया गया है जिसके जरिए आप चाहें तो केवल एक ही ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे को डिस्कनेक्ट किया जा सकता है। यह फोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाता है। जब मैंने खुद अपना Vivo Y93 के साथ स्कलकैंडी स्पोक ईयरबड्स को ट्राई किया तो कनेक्शन में कोई समस्या नहीं आई।
अन्य फीचर्स: इन ईयरबड्स की साइज 6mm है। जो देखने में भी काफी खूबसूरत हैं। ये ईयरबड्स पूरी तरह से वाटरप्रूफ हैं। यह पसीने से भीगने और पानी में गिरने से खराब नहीं होंगे। अगर ईयरफोन और हेडफोन से इसकी तुलना करें तो यह आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा।
अगर आप लगभग 3000 रुपए के आसपास के बेहतर ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो यह प्रोडक्ट आपकी खोज को खत्म कर सकता है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप इसे एक बार जरूर ट्राई करें ताकि आप इसकी क्वालिटी को जान सकें।
kullcandy Spoke TWS को कैसे करें यूज और कंट्रोल?
सबसे पहले आपको पॉवर ऑन करना होगा और अपने स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से पेयर करके कनेक्ट कराना होगा। इस ईयरबड का पॉवर ऑन करने के लिए इसे 4 सेकंड तक टच करना पड़ेगा और पॉवर ऑफ करने के लिए इसे केस में रखें और 6 सेकंड तक टच करना पड़ेगा। किसी ट्रैक को बैक करने के लिए 2 सेकंड तक टच किए रहना होगा।
इसके अलावा आपको इस एयर फोन में आवाज कम करने के लिए एक बार और और ट्रैक पॉज करने के लिए दो बार बटन दबाना पड़ेगा। कॉल रिप्लाई के लिए 2 बार बटन दबाना होगा। असिस्टेंट मोड ऑन करने के लिए 3 बार दबाना पड़ेगा। एम्बिएंट मोड ऑन करने के लिए एक बार 2 सेकंड तक दबाए रखना होगा। EQ मोड ऑन करने के लिए दो बार दबाने दबाना पड़ेगा और दूसरी बार 2 सेकंड तक दबाए रखना होगा।